बस्ती, अगस्त 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में प्रसव के नाम पर शुल्क मांगने का मामला प्रकाश में आया है। तीमारदार का कहना है पांच जुलाई को सुबह पांच बजे प्रसव कराने के लिए आई थी। तीमारदार हनुमान पांडेय ने आरोप लगाया मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में प्रसव के बाद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स की ओर से रुपये की मांग की गई। हनुमान ने बताया कि पहले 500 रुपये देने पर लोगों ने नवजात देने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स को 2200 रुपये देने के बाद नवजात सौंपा गया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। मुडेरवा थानाक्षेत्र के भवानीपुर निवासी हनुमान पांडेय ने सीएम को भेजे शिकायती-पत्र में बताया पांच जुलाई को गायनी विभाग में प्रसव के लिए भर्ती हुआ। नार्मल प्रसव होने के बाद नवजात की मांग की गई। पत्र में बताया कि ड्यूटी ...