नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार द्वारा 2200 छात्रों को जेईई, नीट, सीएलएटी, सीए एवं सीयूईटी की निशुल्क कोचिंग करवाई जा रही है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंडित मदन मोदन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत लगभग 21 करोड़ रुपये बच्चों की कोचिंग पर खर्च किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार छात्रों की आकांक्षाओं को सशक्त बनाने, उनकी भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा राजधानी में भविष्य के अनुरूप स्कूलों को बनाने की दिशा में काम कर रही है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि महमाना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन की नवीनतम प्रगति को शिक्षा निदेशालय द्वारा साझा किया है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के मेधावी छात्रों को निःशुल्क प्रोफेशनल कोचिंग...