अमरोहा, अक्टूबर 18 -- अमरोहा, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर तैनात डॉक्टर, फार्मेसिस्ट, स्टाफ नर्स और लैब तकनीशियनों समेत 2200 से ज्यादा कर्मचारियों को लगातार तीसरे माह भी मानदेय नहीं मिला है। वेतन न मिलने से कर्मचारियों की दीवाली इस बार फींकी रहेगी। शुक्रवार को कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में बैठक कर आक्रोश जताया। जल्द मानदेय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। एनएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर, फार्मेसिस्ट, सीएचओ, स्टाफ नर्स, एएनएम और लैब तकनीशियनों के अलावा टीबी उन्मूलन की जिम्मेदारी संभाल रहे करीब 850 से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती है। इसके अलावा करीब 1500 आशा कायकत्रियां भी तमाम स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इस बीच 2200 से ज्यादा कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त के बाद सितंबर माह का भी मानदेय...