नई दिल्ली, अगस्त 23 -- एयरटेल ने हाल में अपने 249 रुपये वाले प्लान को बंद किया है। इस बजट प्लान के बंद होने के बाद भी एयरटेल पोर्टफोलियो में कुछ जबर्दस्त किफायती प्लान मौजूद हैं। 220 रुपये से कम की कीमत में आने वाले इन प्लान में आपको 17 हजार रुपये की कीमत वाला Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इन प्लान में आपको डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इन प्लान में आपको एयरटेल Xstream ऐप का भी ऐक्सेस मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं एयरटेल के इन प्लान के बारे में।एयरटेल का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 300 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान यूजर्स को 12 महीने के लिए Perplexity Pro AI का सब...