मोतिहारी, सितम्बर 17 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। सदर उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने बताया कि सूचना पर दारोगा धर्मेन्द्र झा के नेतृत्व में गठित टीम ने सुगौली थाना के छपवा में घेराबंदी कर दो बाइक पर सवार तीन धंधेबाजों को 220 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये तीनों धंधेबाज संदेश कुमार, सचिन कुमार व पिंटू कुमार पश्चिमी चम्पारण के नौतन बाजार के रहने वाले है। पूछताछ में बताया कि उनलोगों को रघुनाथपुर थाना के मझरिया निवासी दीपक कुमार को शराब की डिलिवरी देनी थी।वहीं एएसआई लव कुमार पासवान व कवीन्द्र कुमार की टीम ने कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक ई-रिक्शा से 240 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद क...