सहारनपुर, जून 16 -- सहारनपुर रविवार को भारी बारिश के बाद 220 केवीए के पेपरमिल बिजलीघर में तकनीकी खराबी आने से शहर की बड़ी आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे सैकड़ों कॉलोनियों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। इस ब्रेकडाउन के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए। बिजली आपूर्ति बहाल करने में बिजली विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब चार घंटे बाद दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। इस दौरान कई क्षेत्रों में लोगों को पीने के पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...