हापुड़, अगस्त 17 -- शहर में पहली बार प्राइवेट कंपनियों द्वारा बहुमंजिला इमारत बनाए जाने के लिए आन्नद विहार आवासीय योजना में चार अलग अलग कंपनियों ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्रााधिकरण से जमीन खरीदी है। जिसमें एक कंपनी ने प्राधिकरण को नोटिस भेज आरोप लगाया है एग्रीमेंट टू सेल में लगाए कागजों में खेला किया गया है। जबकि हम जमीन के 22.69 करो़ड़ 26 हजार 588 रुपये का भुगतान कर चुके हैं। दूसरी तरफ वन विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। सोबती बिल्डेबल लिमिटेड द्वारा जारी प्रेस नोट में उल्लेख किया है कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा गढ़-दिल्ली रोड पर आन्नद विहार आवासीय योजना तैयार कर भूचित्र की स्वीकृति के बाद रिक्त अनावासीय भूखंड के वर्णित विवरण के अनुसार टेंड़र निकाले गए थे। 31 अक्तूबर 2023 को प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी जिसमें ग्रुप हाउसिं...