अररिया, सितम्बर 24 -- आरोपी को आर्थिक दंड के रूप में एक लाख रुपए का लगा जुर्माना जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर छह महीने का अतिरिक्त कारावास अररिया, विधि संवाददाता। 22.52 ग्राम ब्राउन शुगर बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर न्यायमंडल अररिया के एडीजे 01 मनोज कुमार तिवारी ने ब्राउन शुगर तस्कर युवक को सात वर्षों का सश्रम कठोर कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी को आर्थिक दंड के रूप में एक लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर छह महीने का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। यह सजा स्पेशल (एनडीपीएस) मुकदमा संख्या 43/2024 में सुनायी गयी है। सजा पाने वाले पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सुनसरी जिला के इटहरी वार्ड 09 निवासी 26 वर्षीय सरोज श्रेष्ठ पिता गोवर्धन श्रेष्ठ हैं। सरकार की ओर से एनडीपीएस एक्ट के स्पेशल पीपी अशोक कुमार मिश...