वाराणसी, अप्रैल 24 -- वाराणसी, संवाद। प्लॉटिंग एवं अन्य स्कीम में निवेश के नाम पर अरबों रुपये की ठगी करने वाली कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। बिरदोपुर के बड़ी गैबी निवासी नागेश कुमार त्रिपाठी की पत्नी कुसुमलता की शिकायत पर भेलूपुर थाने में 22.40 लाख की धोखाधड़ी में केस दर्ज किया गया है। कुसुमलता ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में शाइन सिटी लोग उनके घर पर आकर मिले थे। मिर्जामुराद के खजुरी में काशियाना प्रोजेक्ट में प्लॉट के बारे में बताया। 4 हजार वर्ग फुट का प्लॉट 22.40 लाख रुपये में बुक किया। पैसा दिए जाने के बाद भी बैनामा नहीं किया। इसके लिए जेपी मेहता इंटर कॉलेज के निकट स्थित कार्यालय गई। वहां से कार्यालय बंद होने पर लखनऊ के गोमती नगर स्थित कार्यालय गई। बावजूद बैनामा नहीं हुआ। पैसे भी वापस नहीं किए गए। इस बीच पता चला ...