लखीमपुरखीरी, अप्रैल 26 -- पलियाकलां। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने आ रहे हैं। सिंचाई विभाग शारदा नदी की ड्रेजिंग का काम करा रहा है। शारदा में सिल्ट की वजह से बाढ़ और कटान की जद में आने से कई गांव का आस्तित्व संकट में है। साथ ही हजारों एकड़ किसानों की भूमि शारदा नदी में समां गई। शारदा नदी की बाढ़ और कटान से निजात पाने के लिए लगातार मांग उठ रहीं थीं। पलिया विधायक रोमी साहनी के प्रयास के बाद आखिरकार शासन ने मामले से गम्भीरता से लिया और 22.23 करोड़ रुपये की लागत से डिसिल्टिंग व ड्रेजिंग कार्य की शुरुआत तीन अप्रैल से की गई। ड्रेजिंग का मकसद शारदा नदी के भीतर की सिल्ट को साफ कर नदी को मूल स्वरूप में लाने का है। बाढ़ से बचाव के चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के लिए ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को...