लखीसराय, फरवरी 2 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। आगामी 22-23 मार्च को सूर्यगढ़ा प्रखंड के श्री प्रेमा भक्ति हरिनाम यश संकीर्तन सम्मेलन सूर्यगढ़ा धरहरा का आयोजन घोसैठ पंचायत के खुदीबन में कराने का निर्णय किया गया। पूर्व मुखिया व मीडिया प्रभारी अनंत कुमार आनंद, अध्यक्ष उमेश मंडल, सचिव सरोज कुमार, उपाध्यक्ष मालिक यादव, संयुक्त सचिव मणिकांत यादव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ मंटु, पर्यवेक्षक नटराज, भोजन प्रभारी कुशेश्वर महतो, अमरजीत पटेल, महंत सुधाकर कुमार आदि मौजूद थे। क्षेत्रीय विधायक, विधान पार्षद, पंचायतों के मुखिया आदि को आमंत्रित किया गया है। बैठक में परशुराम संवाद, श्रीराम विवाहोत्सव आदि की लीला प्रस्तुत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...