मेरठ, अगस्त 21 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएड सत्र 2022-24 एवं 2023-25 अंतिम वर्ष और प्रथम वर्ष सत्र 2024-26 में छूटे प्रैक्टिकल पांच केंद्रों पर 22-23 अगस्त को होंगे। प्रैक्टिकल के लिए आरजी पीजी कॉलेज, डीएन कॉलेज, शहीद मंगल पांडे महिला पीजी कॉलेज, एनएएस कॉलेज और आईएन कॉलेज मेरठ केंद्र रहेंगे। आरजी एवं डीएन कॉलेज में प्रथम वर्ष के प्रैक्टिकल होंगे जबकि अन्य तीन केंद्रों पर फाइनल इयर के। सीसीएसयू के अनुसार जिन छात्रों ने छूट प्रैक्टिकल दुबारा कराने के लिए निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए आवेदन जमा कराए हैं वे छात्र संबंधित केंद्र पर दस बजे पहुंच जाएं। विवि ने केंद्रवार आवंटित छात्रों की सूची वेबसाइट पर भी जारी कर दी है। चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी विवि ने विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर द...