चक्रधरपुर, अगस्त 29 -- 22-बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बंदगाव पंचायत में डीएफएस कैंप का हुआ आयोजन, 57 लोगों को मिला लाभ बंदगांव, संवाददाता। स्वधार फाइनक्सेस और बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा बंदगाव प्रखंड अंतर्गत पंचायत बंदगांव में डीएफएस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो ग्रामीण इस कैंप मे भाग लिए। जिसमे सीएफएल इंचार्ज अमित कुमार महतो और ट्रेनर पंकज कुमार और बंदगांव पंचायत के मुखिया करमसिंह मुंडा और बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक एवं दो बीसी उपस्थित थे। इसमें ग्रामीणों को वृद्धा पेंशन और भिन्न-भिन्न बैंक सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 16 लाभुक, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 14 लाभुक, केवाईसी में 3, अटल पेंशन योजना में 4, सुकन्या समृद्धि योजना 1, बचत खाता मे 19 लाभुक समेत कुल 57 लोगो को इस योजनाओं...