गढ़वा, मई 4 -- कांडी, प्रतिनिधि। राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायतों के सभी राशन कार्डधारी के घर के सदस्य अपना ई-केवाईसी नहीं करा सके हैं। अभी तक कुल राशन कार्ड धारी के घर में 22 हजार 500 सदस्यों का ई- केवाईसी नहीं हो सका है। मालूम हो कि झारखंड सरकार ने ई -केवाईसी कराने की 31 मार्च 2025 तक ही तिथि निर्धारित की थी। बहुत से राशन कार्ड धारी के वंचित रह जाने के कारण इस अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल की गई थी। यह समय भी बीत जाने के बाद भी कांडी प्रखंड क्षेत्र के राशन कार्ड में नामांकित 22 हजार 470 लाभुकों का अभी तक ई -केवाईसी नहीं हो सका है। उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायत में कुल 16 हजार 428 राशन कार्डधारी हैं। उक्त राशन कार्डधारियों के घर में 73 हजार 640 सदस्य राशन कार्ड से ...