एटा, दिसम्बर 26 -- जिले की मुख्य मार्गों में अहम स्थान रखने वाले एटा-टूंडला राज्यमार्ग के एक हिस्से को चौड़ा करने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है, लेकिन जिलेवासियों की बरसों पुरानी फोरलेन की मांग फिलहाल फाइलों में ही दबी रह गई है। लोक निर्माण विभाग अब इस मार्ग के मात्र 10 किलोमीटर के टुकड़े का चौड़ीकरण कर नया स्वरूप देने की तैयारी में है। बुधवार को लोक निर्माण विभाग एटा के निर्माण खंड के एक्सईएन आदर्श वर्मा ने बताया कि एटा-टूंडला मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन स्तर से योजना को गति दी गई है। यह मार्ग वर्तमान में 07 मीटर चौड़ा है। नई योजना में इसे बढ़ाकर अब 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। मार्ग का चौड़ीकरण कार्य जनपद के गांव जिनवाली से शुरू होकर अगले 10 किलोमीटर तक किया जाएगा। इस विस्तार से भारी वाहनों और रोडवेज बसों के आवागमन में सुगमता आएगी और आए ...