मेरठ, जून 2 -- एक जून या 31 मई को मेरठ जिले के करीब 22 हजार पेंशनरों की पेंशन जारी नहीं हुई। इससे पेंशनरों में हड़कंप मच गया। पेंशनरों की शिकायत है कि शासन के आदेश के बावजूद यह बड़ी गड़बड़ी हुई है। उधर, मुख्य कोषागार अधिकारी (सीटीओ) वरुण खरे ने कहा शनिवार को ही पेंशनरों के पेंशन जारी करने का आदेश हो गया था। गड़बड़ी कहां हुई इसकी जांच कराई जाएगी। वरिष्ठ कर्मचारी नेता और पेंशनर सतीश चंद्र त्यागी ने बताया कि शासन का आदेश है कि हर महीने की पहली तारीख को सभी पेंशनरों का पेंशन उनके खातों में पहुंच जाए। यदि एक तारीख को राजकीय अवकाश हो तो ऐसी स्थिति में 30/31 तारीख को ही पेंशन खाते में चली जानी चाहिए। इस बार 22 हजार से अधिक पेंशनरों के खाते में पेंशन रविवार तक नहीं पहुंची, जबकि लखनऊ, कानपुर नगर, गोंडा, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, बागपत में पेंशन 30 मई क...