मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। विद्युत विभाग के अनुसार लगभग 1.15 लाख उपभोक्ता ओटीएस बिजली बिल राहत योजना का लाभ उठा सकते हैं। मार्च 2025 तक 22 हजार उपभोक्ता ऐसे मिले हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नहीं किया है, जबकि 92 हजार उपभोक्ता लंबे समय से बकाया बिल नहीं जमा कर पाए हैं। बकाएदार योजना में पंजीकरण कर न्यूनतम भुगतान में अपना बकाया निपटा सकें और छूट का लाभ उठा सकें। विद्युत विभाग के अनुसार लगातार राजस्व वसूली के प्रयासों के बावजूद मार्च 2025 तक 22 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी अपना बिल जमा नहीं किया। इन उपभोक्ताओं के लिए यह योजना विशेष लाभदायक साबित होगी, क्योंकि इसमें सौ प्रतिशत सरचार्ज माफी और 25 प्रतिशत मूल धन में छूट प्रदान की जाएगी। वहीं...