कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- कुशीनगर। फाजिलनगर पावानगर महावीर इण्टरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होने वाली 19 वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 351 धावक-धाविकाओं का ट्रायल के माध्यम से चयन किया गया। ट्रायल में कुल 2200 धावक-धाविकाओं ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया का शुभारंभ सेंट जोसेफ स्कूल के डायरेक्टर सीओ जोश ने हरी झंडी दिखाकर किया। मशाल दौड़ के लिए ट्रायल देने पहुंचे करीब 2200 धावक धाविकाओं का 70 ग्रुप बनाकर दौड़ कराया गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन किया गया। इसमें 250 धावक तथा 101 धाविकाओं का चयन किया गया। चयनित सभी धावकों का आयोजन समिति प्रशिक्षकों द्वारा नियमित अभ्यास कराया जाता है। आयोजन के दिन सुबह से 51 धावक कसया शहीद चौक से सपहा, तुर्कपट्टी होते हुए शहीद के पैतृक गांव भेलया पहुंच...