खगडि़या, सितम्बर 9 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि परिचालनिक सुगमता, मूलभूत ढांचे में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन- डोमिनगढ़ तीसरी लाइन की कमीशनिंग तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग को लेकर 22 सितम्बर को प्री-इंटरलॉक एवं 23 से 26 सितंबर तक नन इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक रहेगा। जिससे खगड़िया रूट में चलने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन रहेगा। नन इंटरलॉक कार्य के उपरांत 26 सितंबर को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। रेलवे से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य के पूर्ण होने से डोमिनगढ़ में होने वाले ट्रेनों के विलम्बन में कमी आयेगी। दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के पूर्व इस कार्य के पूर्ण होने से आगामी त्यौहारों में ज्यादा विशेष गाड़ियों का संचलन संभव होगा। परिचालन रद्द की गई ...