बोकारो, जून 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली झाड़ग्राम धनबाद एक्सप्रेस 22 जून से 24 जून तक रद्द रहेगी। वहीं भुवनेश्वर से नई दिल्ली परिचालित होने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 24 जून को एक घंटे विलम्ब से खुलेगी। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल रेल क्षेत्र में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इसको लेकर रेलवे द्वारा उसे रूट की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें से एक बोकारो रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली झाड़ग्राम एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इसके अलावा बोकारो होकर गुजरने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक लिए प्रभावित रहेगी। बताते चलेगी बीते माह भी इसी तरह के कार्यों को लेकर झाड़ग्राम एक्सप्रेस अधिकांश समय तक रद्द रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...