पीलीभीत, जून 18 -- पूरनपुर। गुरुद्धारा में सिख सम्मेलन का आयोजन कर धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों की घर वापसी कराने के बाद मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। दावा है कि अभी कई गांवों में करीब 35 लोग शेष हैं। इन लोगों की भी धर्म में वापसी के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए 22 जून से भारतीय सिख संगठन फिर से गांवों में सभाएं कर लोगों को जागरुक करेगा। इसकी तैयारी शुरु हो गई है। एक प्रतिनिमंडल ने प्रभारी मंत्री बल्देव सिंह औलख से लखनऊ में मुलाकात भी की। हजारा क्षेत्र के नेपाल सीमावर्ती गांवों में कथित धर्म परिवर्तन का मामला कई माह से चल रहा है। ऐसे लोगों को फिर से मूल धर्म में लाने के लिए भारतीय सिख संगठन के अलावा अन्य जिलों के गुरुद्धारा की प्रबंध कमेटी भी सक्रिय हो गई है। बीते तीन दिनों से गांवों में सभाएं चल रही थी और लोगों को धर्म के बारे में बताते हुए ...