भागलपुर, फरवरी 18 -- एक्सक्लूसिव भागलपुर, वरीय संवाददाता 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस बार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले के सबसे स्वच्छ थाने और रेंज में पुलिसलाइन पुरस्कृत होंगे। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों को लिखा है। जिलों के एसएसपी व एसपी अपने जिले के सबसे स्वच्छ तीन थानों को जबकि रेंज के आईजी और डीआईजी एक पुलिसलाइन को सबसे स्वच्छ होने का पुरस्कार देंगे। इसको लेकर वरीय अधिकारी थाने और पुलिसलाइन का जायजा लेंगे। स्वच्छता को लेकर न सिर्फ पुलिस सप्ताह बल्कि आगे भी बेहतर कार्य हो यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी। वीडियोग्राफी और फोटो करना जरूरी थानों और पुलिसलाइन की स्वच्छता का जायजा लेने के दौरान उक्त प्रतिष्ठानों की वीडियोग्राफी के सा...