मेरठ, सितम्बर 16 -- मेरठ। सोमवार को बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल और संचालन सुनील गोयल ने किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि 22 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक मंदिर में नवरात्र महोत्सव मनाया जाएगा। सुनील गोयल ने बताया कि मंदिर को देशी-विदेशी फूलों से सजाया जायेगा। नंदी द्वार के पास 24 फीट ऊंचा एलईडी लाइटों का द्वार लगाया जायेगा। 29 को माता की चौकी, बांके बिहारी संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बृजभूषण गुप्ता, धीरेन्द्र सिंघल, अमरीश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजय बंसल, कैलाश बसंल, अशोक चौधरी, हर्षित गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...