अमरोहा, अगस्त 24 -- अगले माह होने वाली रामलीला के मंचन को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर रणनीति तैयार की। जिसमे रामबारात में झांकिया बढ़ाने पर जोर दिया। जोया कस्बे के मोहल्ला खेड़ा में शनिवार को रामचरन सिंह जूनियर हाईस्कूल में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने रामलीला के मंचन पर चर्चा की। कस्बे के विभिन्न मार्गों पर निकलने वाली रामबारात में झांकिया बढ़ाने पर जोर दिया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष मयंक कुमार मोनू ने बताया कि 19 सितंबर को भूमि पूजन किया जाएगा तथा 22 तारीख से रामलीला प्रारंभ की जाएगी। ग्राउंड में फैली गंदगी की साफ सफाई को लेकर पदाधिकारी जल्द ईओ को ज्ञापन सोपेंगे। इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष मयंक कुमार मोनू,अनिल त्यागी, विपिन गुप्ता, राकेश त्यागी, राहुल गुप्ता, राजू चौधरी, संजीव तोमर, राजीव तोमर, राजू टांक, साहिल कुम...