सीतापुर, सितम्बर 16 -- सीतापुर, संवाददाता। दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण एवं उपस्कर उपलब्ध कराए जाने के लिए तीन दिवसीय मापन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक प्रमोद गुप्ता ने बताया पहला शिविर 22 सितंबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र बिसवां, दूसरा 23 सितंबर को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट दो नगर क्षेत्र मिश्रिख, तीसरा 24 सितंबर को कंपोजिट विद्यालय कांशीराम कॉलोनी नगर क्षेत्र ने आयोजित होगा। इस शिविर में छह से 14 वर्ष शारीरिक दिव्यांग, अस्थि दिव्यांग, नेत्र दिव्यांग, मानसिक मंदित एवं श्रवण बाधित बच्चों के लिए सहायक उपकरणों का निर्धारण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...