नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- भारत में लग्जरी कार प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि BMW India ने अपने फेस्टिव कैम्पेन 'Joy Days' की घोषणा की है, जिसमें ग्राहकों को GST 2.0 रेट कट और स्पेशल फाइनेंस स्कीम्स का डबल फायदा मिलेगा। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी और खरीदारों को 13.60 लाख तक की बचत हो सकती है। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- BMW iX3 का ग्लोबल डेब्यू 5 सितंबर को, 800 किमी का मिलेगा रेंजक्या है खास? BMW न केवल कारों की कीमतें घटा रही है, बल्कि अपने ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस विकल्प भी दे रही है। जैसे कि BMW स्मार्ट फाइनेंस (Smart Finance) के तहत लो EMI प्लान्स, बायबैक ऑप्शन्स और कस्टम पेमेंट प्लान हो या सिर्फ 6.75% से शुरू होने वाला इंटरेस्ट रेट्स हो। इसके साथ ही स्पेशल ऑफर्स फेस्टिव सीजन को और भी ...