बरेली, सितम्बर 10 -- अग्रवाल सेवा समिति की कार्यसमिति की बैठक अग्रसेन पार्क में हुई। बैठक में महामंत्री राजीव बूबना ने बताया की इस वर्ष अग्रसेन जयंती 22 सितम्बर को मनाई जाएगी। इस मौके पर तीन दिन तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 22 सितम्बर को हवन एवं रंगोली प्रतियोगिता होगी और 24 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 25 सितम्बर को भव्य जयंती समारोह आईएमए हॉल मे मनाया जायेगा जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम और एवं मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान होगा। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम शंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राज अग्रवाल सह मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...