नगर प्रतिनिधि, मई 15 -- 22 सालों से फरार चल रही नक्सली मीनाक्षी को बिहार एसटीएफ और पश्चिम चंपारण जिले के गोबरहिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। नक्सली मीनाक्षी गोवर्धना पुलिस थाने को डायनामाइट से उड़ाए जाने के मामले की आरोपी है। उसके खिलाफ पुलिस चार्जशीट भी दायर कर चुकी है। मगर पुलिस की पकड़ से लगातार फरार चल रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की निवासी नक्सली मीनाक्षी, अपने मायके लौकरिया थाना के सुंदरपुर गांव में रह रही है। इसके बाद एसटीएफ, गोबरहिया एवं लौकरिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इसमें नक्सली मीनाक्षी को उसके मायके सुंदरपुर से गिरफ्तार किया गया। गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद प्रसाद ने ग...