मुंगेर, जून 28 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के पूर्व मतदाताओं की वोटर सुधारने और उनकी विशेष गहन मतदाता सूची में पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत करीब 22 सालों के बाद फिर से शुरू होगा। इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान में ना सिर्फ 18 वर्ष की आयु वाले युवाओं का नाम सूचीबद्ध किया जाएगा, बल्कि मृत, स्थानांतरित या लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग, पटना ने सूबे के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को बैठक करने और प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बीएलओ को जिम्मा सौंपने का आदेश दिया है। हालांकि इसकी शुरूआत 25 जून से ही शुरू कर दिया गया है। लेकिन जमालपुर प्रखंड में आज यानि 28 जून को बीएलओ की बैठक व प्रशिक्षण होगी। तथा कल यानि 29 जून...