नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- सास बहू सीरियल्स के प्रीमियर के लिए जाना जाने वाले स्टार प्लस पर साल 2003 में एक साइंस फिक्शन सिटकॉम प्रीमियर हुआ था। यह सीरियल बच्चों के बीच बहुत फेमस था। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वो एक अमेरिकी सिटकॉम का रीमेक था। ये अमेरिकी सिटकॉम 1985 में आया था।क्या आप पहचान पाए सीरियल का नाम क्या आप पहचान पाए सीरीज का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस सीरियल का नाम था करिश्मा का करिश्मा। सीरियल साल 2003 से 2004 के बीच स्टार प्लस पर प्रीमियर हुआ था। इस सीरियल को उस वक्त खूब पसंद किया गया था। अमेरिकी सिटकॉम का था रीमेक स्टार प्लस का ये सीरियल अमेरिकी साइंस फिक्शन सिटकॉम स्मॉल वंडर का रीमेक था। स्मॉल वंडर अमेरिका में 1985 से 1989 के बीच प्रीमियर हुआ था। करिश्मा का करिश्मा की बात करें तो इस सीरियल के कुल 65 एपिसोड...