कानपुर, दिसम्बर 4 -- 22 साल पहले मृत हो चुके व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर, फोटो और पहचान का इस्तेमाल कर जमीन की रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया है। पीड़ित 70 वर्षीय वृद्ध का आरोप है कि आरोपित उनकी जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में शिकायत की है। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की है। साकेत नगर निवासी 70 वर्षीय छोटेलाल के अनुसार वर्ष 1982 में हंसराज डंग ने 24 हजार रुपये लेकर डब्लू-वन ब्लॉक में 200 गज के प्लॉट का एग्रीमेंट किया था। वर्ष 1983 में वसीयत से उनके नाम प्लॉट लिखकर वह भोपाल चले गए। जिसके बाद 14 फरवरी 2002 को उनका निधन हो गया। आरोप है कि प्रवीन तलवार उनके पुत्र रचित और पप्पू सविता ने हंसराज डंग के निधन के बाद उनके फर्जी हस्ताक्षर, फोटो व पहचान का प्रयो...