बरेली, फरवरी 13 -- नवाबगंज, संवाददाता। 22 साल पहले परिजनों के साथ ईंट-भट्ठे पर जा रहा नौ साल का बेटा जम्मू रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गया। लाख कोशिशों के बाद भी परिजन उसे तलाश नहीं सके। अब उसके जयपुर में होने की खबर मिलने पर परिजन उसे घर लाए। बेटे के मिलने से घर में खुशी का माहौल है। उसे देखने को लोगों की भीड़ जुट रही है। मोहल्ला नई बस्ती पश्चिमी नाला पार में रहने वाले समीर अहमद ईंट-भट्ठों पर मजदूरी करते हैं। 26 मई 2003 को वह अपनी पत्नी नाजरा, बेटे शब्बू, छोटन, नईम, वसीम और बेटी नेहा के साथ जम्मू कश्मीर के ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने गए थे। जम्मू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर वह बस में सवार होने जा रहे थे। तभी भीड़ में उनका दूसरे नम्बर का नौ वर्षीय बेटा छोटन बिछड़ गया। तीन साल तक वह जम्मू में उसे तलाशते रहे। कुछ दिन पूर्व जयपुर में परिवार के साथ कार...