नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- साल 2025 के आखिरी महीने में रिलीज हुई धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इस फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है। फिल्म में अपनी एक्टिंग से अक्षय खन्ना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। सोशल मीडिया पर जमकर उनकी क्लिप्स वायरल हो रही हैं और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। अक्षय खन्ना इंडस्ट्री में लंबे वक्त से काम कर रहे हैं और अब उनके नए अवतार को देख लोग हैरान हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आइए जानते हैं अक्षय खन्ना की नेटवर्थ और उनकी डेब्यू फिल्म के बारे में ।22 साल की उम्र में किया डेब्यू अक्षय खन्ना के डेब्यू की बात करें तो उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म हिमालय पुत्र से डेब्यू किया था। उस वक्त अक्षय खन्ना की उम्र 22 साल थी। अक्षय खन्ना की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद, उसी साल अक्षय खन्ना फिल्...