आगरा, जुलाई 12 -- गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सहावर के मंदिर माता गमा देवी धाम से वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए 22 सदस्यों का पहला जत्था रवाना हुआ है। इससे पूर्व मंदिर माता गमा देवी धाम पर मंदिर महंत आचार्य रविकांत शास्त्री ने धार्मिक अनुष्ठान कराया। सभी अमरनाथ यात्रियों का तिलक किया। समिति के अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि यह उनकी 17वी वार्षिक अमरनाथ यात्रा है। वह जत्थे के साथ बालटाल के रास्ते पवित्र गुफा के दर्शन करेंगे। अमरनाथ यात्रियों में समिति के अधयक्ष पंकज मिश्रा, सुमित वार्ष्णेय, मोहन वार्ष्णेय, नितिन वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, गिर्राज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अनिल दीक्षित, राहुल सोलंकी, देव वार्ष्णेय, अतुल दीक्षित, सुशील चौहान, राजा वार्ष्णेय, विपिन कुमार, ईशू वार्ष्णेय, अमरदीप गुप्ता, गौरी शंकर साहू, मलखान सिंह, गौरव कुमार, ...