लखनऊ, नवम्बर 13 -- कैचवर्ड : विकसित यूपी @2047 - कृषि मंत्री बोले इस क्षेत्र का वन ट्रिलियन डॉलर योगदान होगा - 17 नवंबर को जन संवाद व विचार मंथन में तैयार होगा खाका लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आजादी के सौ साल पूरे होने पर विकसित भारत व उत्तर प्रदेश बनाने में कृषि क्षेत्र का अहम योगदान होगा। तब तक यूपी की अर्थव्यवस्था को छह ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इसमें कृषि क्षेत्र का योगदान एक ट्रिलियन डॉलर होगा। यह जानकारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दी। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने को कृषि विभाग ने 22 संकल्प लिए हैं। गुरुवार को कृषि निदेशालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि कृषि विभाग इन 22 संकल्पों को पूरा करने का खाका बनाने में जुटा है। 17 नवंबर को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जन संवाद एवं विचार मं...