छपरा, दिसम्बर 19 -- दिघवारा, निसं। शीतलपुर ग्रिड में आवश्यक कार्य के कारण 22 व 23 दिसंबर को छह पावर सबस्टेशनों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी शीतलपुर ग्रिड की सहायक कार्यपालक अभियंता सोनाली ने दी। उन्होंने बताया कि दोनों दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे दरियापुर, शीतलपुर, दिघवारा, नयागांव, अकिलपुर व परसा सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में चार से पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। अंजनी से तीन कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद परसा । परसा थाना क्षेत्र के अंजनी जगदंबा स्थान से पुलिस ने तीन कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि बरामद शराब 750 एमएल की बोतलों में कुल 31.89 लीटर है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। किसा...