सीवान, मार्च 1 -- जीरादेई, एक संवाददाता। तीन दिवसीय 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया। पटना की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीतामढ़ी की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। प्रतियोगिता का आयोजन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ। कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह ने बताया कि 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से लखीसराय और बेगूसराय की बालिका टीम रही। सीवान जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव हरिकांत सिंह ने बताया कि इस स्पर्धा में राज्य के 25 जिलों की बालिका कबड्डी टीमों ने शिरकत किया। स्पर्धा के समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिका...