खगडि़या, नवम्बर 24 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि 22 वर्षो के बाद भी बरौनी -कटिहार रेलखंड स्थित चैधा बन्नी हॉल्ट की तस्वीर नहीं बदली है। रेल प्रशासन की उपेक्षा के कारण आज भी चैधा-बन्नी हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। इस हॉल्ट स्टेशन में चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है लेकिन यहां बिजली, पानी, शौचालय का अभाव है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। स्थानीय लोग ने बताया की इस स्टेशन मे चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हो रहा है। दर्जनों गांव के लोग इस स्टेशन से गंतव्य के लिए यात्रा करते हैं। स्टेशन में शौचालय ,पेयजल, आवश्यकता आधारित यात्री शेड के कमी के कारण यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्री रमेश पासवान, मुकेश कुमार, रामचरित सिंह आदि ने बताया कि इस रेलवे स्टेशन परिसर में एक भी शौचालय के नहीं होने...