बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- 22 लाभुकों के बीच बांटी गईं बैटरी चालित ट्राइसाइकिलें दिव्यांगजनों को मिला आत्मनिर्भरता का सहारा ग्रामीण विकास मंत्री बोले-अब नहीं बनेंगे परिवार पर बोझ फोटो: मंत्री साइकिल: बिहारशरीफ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल सौंपते मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेंद्र कुमार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को 22 दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता का एक नया सहारा मिला। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार ने उन्हें बैटरी चालित ट्राइसाइकिलें वितरित कीं। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि यह सुविधा दिव्यांगजनों को उद्यमी बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दी जा रही है, ताकि वे किसी पर बोझ न बनें। बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पूर...