कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर दक्षिण। दक्षिण जोन की सर्विलांस टीम ने सोमवार को 75 लोगों के खोए हुए मोबाइल लौटाए। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी योगेश कुमार और एसीपी बाबूपुरवा दिलीप कुमार के नेतृत्व में सर्विलांस टीम अजय गंगवार और कांस्टेबल अतुल यादव व अक्षय पवार ने 22 लाख 32 हजार सात सौ रुपये कीमत के 75 मोबाइल बरामद किए। वहीं, डीसीपी कार्यालय में मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने कहा कि वह तो उम्मीद ही छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस की इस पहल ने उनके मन में नया विश्वास जगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...