आगरा, मई 1 -- मछली पालन के लिए तालाब बना मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 22 लाख रुपये की ठगी के आरोप में फिश फार्च्यून प्रोडक्ट कंपनी, गुरुग्राम फंस गई है। अधिकारी एवं आयुर्वेदाचार्य समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा होगा। अदालत ने एसओ शाहगंज को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए। वादी भूपेंद्र नाथ गुप्ता ने अधिवक्ता वरुण कुमार शर्मा के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बताया कि अपने पिता राजेंद्र गुप्ता के घुटनों में दर्द रहने पर अम्बा हेल्थ क्लीनिक खुशहालपुर थाना मझोला मुरादाबाद के आयुर्वेदाचार्य डॉ. रामसरन से दवा लेने जाते थे। डॉ. रामसरन ने बताया कि उनके परिचित बिजेंद्र कश्यप और विनय की फिश फार्च्यून प्रोडक्ट कंपनी लि. गुरुग्राम में स्थित है। उन्होंने मुरादाबाद में 54 बीघा जमीन पर मछली पालने का तालाब बनाया है। उक्त तालाब से अन्...