कौशाम्बी, जनवरी 12 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। इस्लामी तारीख के महत्वपूर्ण दिन 22 रजब के अवसर पर सोमवार को इलाके में पूरी अकीदत और एहतराम के साथ इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम की याद में कुंडों की नजर दिलाई गई। इस मौके पर महिलाओं ने विशेष रूप से बढ़-चढ़कर भाग लिया और घरों में इबादत, फातिहा और दुआओं का आयोजन किया गया। 22 रजब का दिन इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम से मंसूब एक अहम दिन माना जाता है। इसी परंपरा के तहत सोमवार को घरों में कुंडों की नजर का एहतमाम किया गया। महिलाओं ने सुबह से ही साफ-सफाई कर कुंडे तैयार किए और उन्हें सजा-संवार कर नजर पेश की। नजर में खस्ता, पूरी, हलवा सहित अन्य पकवान शामिल रहे, जिन्हें फातिहा के बाद आपस में तकसीम किया गया। इस अवसर चायल शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सैयद जाहिद हुसैन ने इमाम जाफर सादिक (अ. स) की सीरत प...