मऊ, अक्टूबर 1 -- मुहम्मदाबाद गोहना। एंटी रोमियो मिशन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह समेत मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली की एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र के पांच स्थानों से 22 युवकों को पांच बाइक के साथ पकड़ लिया। सभी को कोतवाली लाकर कड़ी हिदायत देने के बाद छोड़ दिया। कोतवाल कमलकांत वर्मा ने चेताया की यदि अगली बाद पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में महिला कांस्टेबल रत्ना सिंह, नीरज चतुर्वेदी, पूजा, सोनू सिंह, राहुल यादव, मनसा चौरसिया आदि पुलिसकर्मी इस अभियान में साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...