पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। फ्यूचर स्टार्स यू-14 प्राइज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवे लीग मैच में एमपीएस क्रिकेट अकेडमी मुरादाबाद ने ब्राइट फ्यूचर को 252 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच का अवार्ड विशुदीप और कार्तिकेय शर्मा को प्रदान किया गया। 22-यार्ड्स क्रिकेट अकेडमी की ओर से इनीशियम स्कूल मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के नौवे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपीएस क्रिकेट अकेडमी की टीम ने 40 ओवरों में पांच विकेट खोकर स्कोर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया। विशुदीप ने सर्वाधिक रन 104 गेंद पर 16 चौकों और छह छक्कों की मदद से 162 रन बनाए। शिवा ने 73 रन की पारी खेली। ब्राइट फ्यूचर के चिरंजीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। इसके जवाब में ब्राइट फ्यूचर 97 रन बनाकर आउट हो गई। प्रशांत ने सर्वाधिक 19 रनों की पारी खेली। ए...