पीलीभीत, दिसम्बर 6 -- पीलीभीत। फ्यूचर स्टार्स यू-14 प्राइज मनी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के फाइनल मैच में 22-यार्ड्स अकेडमी ने एमपीएस अकेडमी को 60 रनों से हराया। आदित्य को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इनीशियम स्कूल के खेल मैदान पर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 22-यार्ड्स अकेडमी की टीम ने 40 ओवरों में नौ विकेट खोकर 241 रनों का स्कोर बनाया। आदित्य ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। सक्षम कप्तान कार्तिकेय ने 28 और यश व तन्मय ने 44 और 30 रन की पारी खेली। एमपीएस क्रिकेट अकेडमी से आकाश ने चार और कोहिनूर व फाज ने दो-दो विकेट चटकाया। इसके जवाब में एमपीएस क्रिकेट अकेडमी की टीम 31 ओवर में 181 रनों पर सिमट गई। फाज ने 83 और शिवा ने 19 रनों की पारी खेली। 22-यार्ड्स अकेडमी की ओर से अनुराग ने तीन और कार्तिकेय व विवान ने दो-द...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.