बुलंदशहर, मई 17 -- जेपी विद्या मंदिर के 22 खिलाडि़यों ने मेरठ रीजनल स्टेयर्स स्कूल गेम योगासन प्रतियोगिता में 10 गोल्ड सहित 22 मेडल जीतकर आये खिलाड़ियों का विद्यालय में जोरदार स्वागत किया। जेपी विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या नीना चतुर्वेदी ने बताया कि 9 मई को रीजनल स्टेयर्स स्कूल योगासन खेल प्रतियोगिता जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई । प्रतियोगिता में विद्यालय के 22 खिलाडियों ने प्रतिभाग कर विभिन्न वर्गों में 22 मेडल प्राप्त किये। जिसमे आस्था सिंह, अनाया चौधरी, तेजस कुमार, तन्वी, भवांश, चारुषि, धनंजय प्रताप सिंह, प्रज्ञा शर्मा, ध्रुव, भूमिका सिंह ने गोल्ड मेडल, तृषा पाठक, प्रियांशी, अद्विक, अविका, अर्पित, निष्ठा, कुमार माधव, सुनिधि, विराट, लीजा यदुवंशी, पर्व ने सिल्वर एवं एनी ढाका ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किए। विद्यालय आगमन प...