रामपुर, मार्च 19 -- मिलक। मंगलवार को श्री श्याम सरकार सेवा ट्रस्ट की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व सहमति से 22 मार्च को होने वाले बाबा श्याम के संकीर्तन महोत्सव पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि संकीर्तन महोत्सव को लेकर 21 मार्च को दोपहर तीन बजे से श्री श्याम ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्राचीन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान में जाकर संपन्न होगी। इसके बाद 22 मार्च को शाम आठ बजे से बाबा का संकीर्तन महोत्सव होगा। जिसमें बाहर से आए कलाकारों द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया जाएगा। वही आयोजन को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट द्वारा सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंप दी गई। बैठक में अभिषेक अग्रवाल, डॉ डीके अग्रवाल,सुरेंद्र गिरी,पुरुषोत्तम पांडे, विकास अग्...