सहारनपुर, मई 21 -- सहारनपुर। जिले में 687 मदरसों की जांच चल रही है। इनमें 22 मदरसों की जांच पूरी कर ली गई है, जिनकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। इन मदरसों की जांच कई बिंदुओं पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के साथ विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर रहे हैं। अनियमितता मिलने वाले मदरसों पर कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन अभी तक जिन मदरसों की जांच पूरी हुई है, फिलहाल उनमें कोई अनियमितता नहीं मिली है, जबकि अन्य मदरसों की जांच जारी है। दरअसल, पिछले दिनों शासन ने मदरसों की जांच के निर्देश दिए थे। शासन के पोर्टल पर जिले के 687 मदरसे पंजीकृत हैं। इन सभी मदरसों की जांच चल रही है। फिलहाल 22 मदरसों की हुई जांच में कोई खामी नहीं मिली है, जबकि अन्य मदरसों की पड़ताल जारी है, जिन मदरसों में खामियां मिलेंगी उनकी मान्यता पर भी संकट के बादल छाएंगे। क्यो...