प्रयागराज, जनवरी 22 -- डीएम मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की पहली बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जनगणना 2027 का पहला चरण इस साल 22 मई से 20 जून के बीच होना है। ऐसे में सभी तैयारियों को पूरा कर लें। डीएम ने कहा कि सभी काम मोबाइल एप व पोर्टल पर होने हैं। ऐसे में डिजिटल प्रक्रिया को त्रुटिहीन बनाने के लिए अभी से काम करें। उन्होंने जनगणना में लगे अफसरों को डेटाबेस तैयार करने की प्रक्रिया को बताने के निर्देश दिए। जिससे जो काम किया जाए, वो त्वरित गति से हो। इसके लिए पहले से ही प्रशिक्षण दिया जाए। किसी को समस्या हो तो इसके बारे में अभी जानकारी ले ले। बैठक का संचालन व समन्वय एडीएम एफआर विनीता सिंह ने किया। इस अवसर पर जनगणना कार्य निदेशालय की टीम से जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सह...