बक्सर, मई 19 -- युवा के लिए -- बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के सभी संकुल संसाधनों पर 22 मई से मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू होगी। इसके लिए विभाग की ओर से सभी तरह तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में संकुल संसाधन केंद्रों के समन्वयकों को इसके लिए दिशा-निर्देश दे दिया गया है। ताकि प्रतियोगिता के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर चयनित कुल 77 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रथम दिन मार्च पास्ट के साथ खेल का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें लंबीकूद, दौड़, क्रिकेट बाल थ्रो, साइकिलिंग, फूटबाल, कबड्डी शामिल है। यह से चयनित छात्र आगे खेलने के लिए जायेंगे। बताया कि सरकार की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि खिलाड़ियों चयन स्कूल स्तर से ही किया जाए। इन खिलाड़...